तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आंध्र भवन में अपने मंत्रियों, पार्टी के विधायकों, एमएलसी और सांसदों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल से पहले नाडयू ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। टीडीपी की ओर से जारी बयान ने कहा गया है कि नायडू सोमवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक आंध्र भवन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। वह 12 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे। राज्य कर्मचारी संघों, सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे।
Delhi: Andhra Pradesh CM and Telugu Desam Party chief N Chandrababu Naidu pays tribute at Rajghat. He is observing a daylong hunger strike here today against the central govt over the issue of special status to Andhra Pradesh. pic.twitter.com/jqlvtwYStn
— ANI (@ANI) February 11, 2019
दरअसल आम चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। राजनीतिक पार्टियों ने इस मौके को देखते हुए अपने अनुकूल मुद्दों को उठाना तेज कर दिया है। इसी क्रम में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की मांग तेज कर दी है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली में एक दिन की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। बता दे कि टीडीपी राज्य के बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश से किए गए अन्याय का विरोध करते हुए पिछले साल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत NDA से बाहर हो गई थी।
Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu arrives in Delhi. He will sit on a strike at AP Bhawan tomorrow demanding special status for his state. pic.twitter.com/23YqGWJt5f
— ANI (@ANI) February 10, 2019